सेंसेक्स 350 अंक की बढ़त के साथ 41566 पर, निफ्टी 93 प्वाइंट ऊपर 12201 पर बंद

मुंबई. शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 349.76 अंक की बढ़त के साथ 41,565.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,671.86 तक पहुंचा था। निफ्टी की क्लोजिंग 93.30 प्वाइंट ऊपर 12,201.20 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,231.75 का उच्च स्तर छुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से भारतीय बाजार में खरीदारी हुई।


एफएमसीजी इंडेक्स में 1.88% तेजी


सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 7 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.88% तेजी आई। दूसरी ओर पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.93% नुकसान में रहा।


निफ्टी के टॉप-5 गेनर





























शेयरबढ़त
हिंदुस्तान यूनीलीवर5.08%
कोटक बैंक2.15%
आयशर मोटर्स1.85%
आईसीआईसीआई बैंक1.79%
नेस्ले1.77%